स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए बाल मेले का आयोजन किया। उत्सव प्रभारी सुन्दर सैनी ने बताया कि नेहरू जी के जन्मदिन पर बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने अलग – अलग स्टॉल लगाकर व्यापार में लाभ-हानि की जानकारी प्राप्त की एवं जीवन में आर्थिक महत्व को समझा। मेले में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक व्यंजनों की दुकानें लगाई थी। दोपहर 12 बजे से आरंभ हुआ मेला देर शाम तक चलता रहा प्रधनाचार्य श्रवण लाल ने विद्यार्थियों को जीवन मे सफलता प्राप्त करने एवं जीवन भर आजीविका उपार्जन के लिए बाल मेले का महत्व बताया। मेले के सफल आयोजन पर प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को बधाई दी गईं। मेले में विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए व्यंजनों की बहुत सराहना हुई।